संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स का पूरा स्क्वॉड
IPL 2023 Rajasthan Royals Squad: संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 का फाइनल खेला था। हालांकि, टीम रनर अप ही रही थी लेकिन एक से बढ़कर एक प्रदर्शन टीम की तरफ से देखने को मिले थे। युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप जीती थी तो युवा कुलदीप सेन ने भी कमाल दिखाया था। इस बार इस टीम ने अपनी ताकत को और मजबूत किया है। राजस्थान ने मिनी ऑक्शन में कुल 9 खिलाड़ियों पर दांव लगाया जिसमें से जेसन होल्डर, जो रूट और एडम जाम्पा बड़े नाम रहे। इस बार फिर से यह टीम सभी के लिए और घातक साबित हो सकती है।
आईपीएल 2023 के लिए कोच्चि में शुक्रवार 23 दिसंबर को आयोजित हुए ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने सबसे बड़ी बोली जेसन होल्डर पर लगाई। टीम ने 5.75 करोड़ रुपए में कैरेबियाई ऑलराउंडर को खरीदा। इसके अलावा टीम ने एक करोड़ में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट को भी अपने साथ जोड़ा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जाम्पा भी पिंक आर्मी के साथ 1.50 करोड़ की कीमत पर जुड़ गए। साथ ही मुरुगन अश्विन और केएम आसिफ के रूप में टीम ने दो टैलेंटेड भारतीय खिलाड़ियों पर भी दांव खेला। इसके अलावा संजू सैमसन की टीम ने आकाश वशिष्ठ, कुनाल राठौर और अब्दुल पीए के रूप में कुछ अनकैप्ड युवाओं पर भी बोली लगाई।
राजस्थान रॉयल्स ने मिनी ऑक्शन में खरीदे ये 9 खिलाड़ी
- जेसन होल्डर- 5.75 करोड़
- एडम जाम्पा- 1.50 करोड़
- जो रूट- 1 करोड़
- डोनोवन फरेरा- 50 लाख
- केएम आसिफ- 30 लाख
- अब्दुल पीए- 20 लाख
- आकाश वशिष्ठ- 20 लाख
- कुनाल राठौर- 20 लाख
- मुरुगन अश्विन- 20 लाख
राजस्थान रॉयल्स का पूरा स्क्वॉड
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, प्रसिद्ध कृष्णा, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, जेसन होल्डर, आर. अश्विन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, जो रूट, ओबेड मैककॉय, डोनोवन फरेरा, केएम आसिफ, केसी करियप्पा, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, कुलदिप यादव, अब्दुल बसिथ, कुनाल सिंह राठौर, मुरुगन अश्विन और आकाश वशिष्ठ।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News
#IPL #Rajasthan #Royals #Full #Squad #Sanju #Samson #Lead #Side #Dangerous #Includes #Jason #Holder #Zampa #सज #समसन #क #टम #हई #और #घतक #यह #दख #रजसथन #रयलस #क #पर #सकवड