राइली रूसो, जो रूट और शाकिब अल हसन
IPL Auction 2023: आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन कोच्ची में जारी है। इस नीलामी के करीब पांच शुरुआती राउंड हो चुके हैं। इस दौरान कई स्टार खिलाड़ियों को कोई भी खरीदार नहीं मिले हैं। सबसे खास नाम रहे शाकिब अल हसन, जो रूट और साउथ अफ्रीका के राइली रूसो के जिन पर किसी भी टीम ने शुरुआती चरण में भरोसा नहीं जताया। इंग्लैंड के दिग्गज रूट के साथ लगातार दूसरी बार ऐसा हुआ है कि उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। आखिरी बार उन्होंने 2018-19 में अपना नाम आईपीएल ऑक्शन के लिए दिया था पर ना तब और ना अब, वह नहीं बिक पाए।
इतना ही नहीं कई स्पिनर्स भी इस बार अभी तक नहीं बिक पाए जो इंटरनेशनल स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा को किसी ने पहले राउंड में नहीं खरीदा। वहीं साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी भी नहीं बिके। इसके अलावा अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान जो काफी आईपीएल खेले भी हैं उनके ऊपर भी इस बार किसी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया।
शाकिब अल हसन लगातार दूसरी बार अनसोल्ड
बांग्लादेश के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पिछले ऑक्शन में उनकी उपलब्धता के कारण किसी ने नहीं खरीदा था। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मेगा ऑक्शन के बाद मिनी ऑक्शन में भी शाकिब अनसोल्ड रह गए। वहीं साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रूसो का बेस प्राइज 2 करोड़ था शायद इसलिए वह कोई भी खरीदार नहीं ढूंढ पाए। इंग्लैंड के टॉम बेंटन और तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को भी किसी ने नहीं खरीदा है। बांग्लादेश के ही स्टार बल्लेबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी उन्हें भी किसी टीम ने नहीं खरीदा है।
रहाणे, ईशांत और उनादकट बेस प्राइज पर बिके
भारत के तीन अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और हाल ही में टेस्ट टीम में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट को 50 लाख के बेस प्राइज पर ही टीमों ने खरीदा। चेन्नई सुपर किंग्स ने रहाणे को तो, दिल्ली ने वापस ईशांत पर भरोसा जताया। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनादकट को लेकर एक अच्छा दांव खेला।
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News
#IPL #Auction #Joe #Root #Shakib #Hasan #Rilee #Rossouw #Unsold #Sam #Curran #cameroon #Green #Record #नलम #म #नह #बक #यह #सटर #खलड #अगरज #दगगज #क #हथ #भ #लग #नरश